अमरावती/दि.8 – कोरोना काल में ग्राम पंचायत से लेकर महापालिका तक टैक्स वसूली प्रभावित हुई है. जिसके चलते विकास कार्यो को बे्रक लगा. कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लगातार लॉकडाउन की वजह से टैक्स की वसूली नहीं हो पायी है. साल 2020-21 में जिले की 14 पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत से संपत्ती कर, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक स्वास्थ्य रक्षा उपकर ऐसे विविध टैक्सों की वसूली केवल 55 प्रतिशत ही हो पायी है.
जबकि टैक्स वूसली का लक्ष्य 80 प्रतिशत होना था. किंतु कोरोना महामारी के चलते टैक्स वसूली पर इसका सीधा असर हुआ है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यो पर ब्रेक लगा है. ग्राम पंचायत से लेकर महापालिका तक टैक्स एकमेव आय का स्त्रोत है. इसके जरिए विकास कार्य किए जाते है. किंतु कोरोना महामारी के चलते टैक्स वसूली पर असर पडा है जिसकी वजह से विकास कार्यो पर रोक लगी है.
45 करोड का लक्ष्य
मार्च 2020-21 आर्थिक वर्ष के अंत तक 18 करोड 18 लाख तथा पिछले वर्ष का बकाया 27 करोड 25 लाख ऐसा कुल मिलाकर 45 करोड 44 लाख रुपए ग्रामपंचायत से टैक्स वसूली का लक्ष्य 14 पंचायत समितियो को दिया गया. किंतु सालभर में पंचायत समितियों ने बकाया रकम के 9 करोड 63 लाख रुपए तथा शुरु टैक्स की वसूली के 15 करोड 52 लाख ऐसा कुल मिलाकर 25 करोड 16 लाख रुपए की ही वसूली की है.
टैक्स वसूली में अचलपुर पंचायत समिति अव्वल
साल 2020 से 2021 के लिए संपत्ति कर, स्ट्रीटलाइट टैक्स, सामान्य स्वास्थ्य रक्षा उपकर, आदि की वसूली में जिले में अचलपुर पंचायत समिति ने सर्वाधिक 72.7 फीसदी वसूली कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसकी तुलना में चांदूर बाजार पंचायत समिति ने सबसे कम 39 .89 फीसदी टैक्स की वसूली की है.
वसूली बढाने का प्रयास
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रादुर्भाव बढने के बाद नागरिकों ने प्रशासन व्दारा किए गए आहवान को प्रतिसाद देते हुए टैक्स अदा किया. जिसमें 50 प्रतिशत वसूली हो पायी. 80 प्रतिशत वसूली के लिए प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों को भी इस संदर्भ मतें सूचित किया गया है.
-डी.एन मानकर, डिप्टी सीईओ (ग्रामपंचायत)
जिले की पंचायत समिति निहाय टैक्स वसूली
तहसील अन्य टैक्स सामान्य पानी टैक्स विशेष पानी टैक्स
अमरावती 55.95 11.17 70.25
भातुकली 54.83 82.18 54.00
नादंगांव खं. 49.39 20.08 51.44
चांदूर रेल्वे 49.00 43.62 50.13
धामणगांव रे. 69.54 74.39 65.69
तिवसा 64.31 71.62 65.92
मोर्शी 69.54 84.03 70.57
वरुड 54.12 70.98 71.14
चांदूर बाजार 39.89 23.47 43.07
अचलपुर 72.60 34.85 70.22
दर्यापुर 52.72 (मजीप्रा जलापूर्ति योजना)
अंजनगांव सु. 64.02 (मजीप्रा जलापूर्ति योजना)
चिखलदरा 62.96 52.03 63.97
धारणी 55.13 44.78 55.61
कुल 55.37 44.72 58.51