मनपा में 1.15 लाख का टैक्स घोटाला, लिपीक बर्खास्त
भाजीबाजार झोन से वसूला टैक्स नहीं भरा मनपा में
अमरावती/दि.7– शहर के भाजीबाजार झोन से टैक्स वसूली करने के बाद वसूली की रकम मनपा में नहीं भरते हुए उस रकम का अपहार करनेवाले कनिष्ठ लिपीक को मनपा प्रशासन द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. प्रमोद पंजाब जंगले ऐसा उस कर्मचारी का नाम है. वह भाजीबाजार झोन नंबर 5 में बतौर कनिष्ठ लिपीक कार्यरत था.
टैक्स वसूली लिपीक के तौर पर जंगले के पास वॉर्ड नंबर 37 व 38 के टैक्स वसूली की जिम्मेदारी थी. मार्च 2021 से पहले उसने इन वॉर्डों से 1 लाख 15 हजार 89 रूपये टैक्स वसूल किया, लेकिन यह रकम उसने मनपा में नहीं भरी. जिस पर उसे 8 अप्रैल 2021 को शो-कॉज नोटीस जारी की गई थी. उसके बाद भी जंगले ने मनपा में संबंधित रकम जमा नहीं की और वह ड्यूटी से गैरहाजिर था. जिसके बाद उसे निलंबीत कर विभागीय जांच की गई. विभागीय जांच में जंगले का दोष सिध्द होने से उसे 24 दिसंबर 2021 को अंतिम शो-कॉज जारी किया गया था. लेकिन उसके बाद भी जंगले ने बचाव अभिवेदन पेश नहीं किया. जिससे उसे मनपा की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उसने जो 1 लाख 15 हजार 89 रूपये का अपहार किया, उसकी वसूली उसे मिलनेवाले लाभ से वसूल कर वैसी जानकारी उसके सेवा पुस्तिका में लिखी जा रही है.