अमरावती/ दि.4– राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने हाल ही में मुंबई मनपा क्षेत्र के 500 चौरस मीटर से कम वाले घरों का टैक्स माफ किए जाने की घोषणा की थी. यह घोषणा केवल मुंबई के लिए ही क्यों बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र में भी मुंबई से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र और गरीब लोग है. मुंबई की तर्ज पर उनके भी घरों का टैक्स माफ किया जाए ऐसी मांग भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे ने की है.
पूर्व पालकमंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. यहां 500 चौरस फुट से कम प्लॉट या कमरे की कीमत 50 लाख से 1 करोड रुपए है. जिसमें मुंबई के इन निवासियों ने 500 चौरस फुट से कम मकानों के टैक्स माफ किए जाने की मांग की थी. जिसमें साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मान्यता दी थी ठीक दो सालों बाद मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने योजना पर अमल किए जाने की घोषणा की. जिससे मुंबई वासियों को राहत प्राप्त हुई. मुंबई के तर्ज पर महाराष्ट्र में भी ग्रामीण क्षेत्रों में घरों का टैक्स माफ किया जाए ऐसी मांग भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे व्दारा की गई है.