
अमरावती/दि.18-स्थानीय श्री गोविंदा रेसीडेंसी, मालू लेआउट में हर साल विविध सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें होली भी मनाई जाती है. हर साल की तरह इस साल भी 13 मार्च को रेसीडेंसी में महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक और बच्चों के साथ होली धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर रात 8 बजे आरती की गई और होलिका दहन किया गया और उसके बाद सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और रंग-गुलाल लगाया.
बच्चों की पार्टी ने एक-दूसरे के शरीर पर रंग और पानी फेंक कर अपनी खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर गजानन ठवकर, सतीश माहुरे, संदीप तायड़े, आकाश बेदरकर, विलास चौधरी, विपिन देशमुख, विली सेठ सावलानी, डोंगरदिवे, अरुण सोनवणे, पीयूष माहुरे, गजेंद्र पचलोरे, आशा खत्री, गौरी ठवकर, अस्मिता तायड़े, मेघा चौधरी, रश्मि देशमुख, दीपाली डोंगरदिवे, अर्चना देशमुख, मीनल पचलोरे, प्रीति फुटाने, दिशा बेदरकर, डोंगरदिवे, सोनवणे, बेदरकर, सावलानी आदि रेसीडेंसी की महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे.