अमरावती

टीबी जनजागृति रैली निकाली

मनपा स्वास्थ्य विभाग का उपक्रम

अमरावती/दि.25 – कल विश्व टीबी दिन के अवसर पर महापालिका के स्वास्थ्य विभाग व्दारा जनजागृति रैली निकालकर प्रबोधन किया. बैनर पोस्टर के माध्यम से संदेश देते हुए जनजागृति की गई.
भारत सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. रैली के माध्यम से जनजागृति करते हुए बताया गया कि, किसी भी सार्वजनिक जगह पर ना थुंके, खासते या छिंकते वक्त मुंह पर रुमाल रखे, टीबी का मरीज पाये जाने पर उसे 500 रुपए व इलाज पूरा होने तक हर माह 500 रुपए अनुदान भी दिया जाता है. विश्व के टीबी मरीजों में एक तिहाई मरीज भारत में है. टीबी की बीमारी किसी को भी जकड सकती है. टीबी का इलाज कराने पर मरीज पूरी तरह से ठिक हो सकता है. मनपा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीवी इलाज की सुविधा है. इस रैली में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, डॉ.अजय जाधव, डॉ.खान, गजेंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button