दल बदलू नेताओं को इस चुनाव में सबक सिखाओं, केतली के निशान पर मुहर लागाओ
पूर्व लेफ्ट. कमांडर डॉ. अलिम पटेल की शुरू है विभिन्न स्थानों पर जाहिर सभा

अमरावती/दि.11– चुनाव की तारीख जैसी-जैसी नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रचार का जोर बढ़ता जा रहा है. आजाद समाज पार्टी के केतली निशान पर खड़े पूर्व लेफ्ट. कमांडर डॉ. अलिम पटेल अपने प्रचार में जनसभाओं पर ज्यादा जोर दे रहें है. रोज शाम दो-दो जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. डॉ. अलिम पटेल की सभाओं में बड़ी संख्या में नागरिक नजर आ रहे हैं. डॉ.पटेल का कहना है की अमरावती विधानसभा में खड़े आजी माजी विधायक की कोई विचारधारा बची नहीं है. वर्तमान विधायक कांग्रेस छोड़कर महायुती की ओर से लड़ रही है और एक पूर्व विधायक बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे नेताओं को जिसकी कोई विचारधारा नहीं उन्हें हमें इस बार चुनाव में सबक सिखाना है. क्योंकि सत्ता के लालच में वह हर बार दल बदल रहे हैं और आपके वोटों का आप ही के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कारणवश अमरावती के पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को बुनियादी मुद्दों पर दरदर भटकना पड़ रहा है. रोड नही, नाली नहीं, पिने का पानी नहीं, कभी भी बिजली चली जाती है. ढ़ंग के स्कुल अस्पताल नहीं. आपकी समस्या पर एक ही हल है, ’केतली‘ पर मुहर लगाओ और आजाद सामाज पार्टी को भारी वोटों से जिताओं का आवाहन भी डॉ. अलीम पटेल ने किया. बिस्मिल्लाह नगर और रहमत नगर की जनसभा में हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्ग और नागरिक मौजुद थे. वही सभा में लोगों का अब कहना आ रहा की, इस बार हम अपने वाले को ही चलाएंगे. इस बार हम डॉ. अलिम पटेल जैसा पढ़ा लिखा ईमानवाले को ही वोट करेंगे और इसके लिए हम खुद घर-घर जाकर डॉ अलिम पटेल का प्रचार करने की बात भी उपस्थित नागरिकों ने कही. डॉ. अलीम पटेल को जनता का प्यार मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है.