हॉकर्स का रोजगार डूबाने वालों को सबक सिखाएं : तुषार भारतीय
विधायक पोटे के हाथों नुकसान ग्रस्तों का सहायता वितरित
अमरावती/दि.18-दही हांडी के निमित्त अपनी बढाई कराने वाले तथा परिसर के फेरीवाले, हॉकर्स का व्यवसाय बंद कराते हुए उनका रोजगार डूबाने का अन्याय जो कोई करेगा, उनके खिलाफ हम संघर्ष करेंगे, ऐसा तुषार भारतीय ने कहते हुए कहा कि, ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाना चाहिए. उक्त शाब्दिक तंज भाजपा नेता तुषार भारतीय नामोल्लेख टालकर विधायक राणा पर कसा. विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान की ओर से स्थानीय नवाथे चौक में 10 सितंबर को दहीहांडी कार्यक्रम लिया गया. इसके लिए परिसर के हॉकर्स का व्यवसाय बंद रखा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर तुषार भारतीय मित्र मंडल ने उसी स्थान पर नुकसान हुए हॉकर्स व छोटे व्यवसायियों की सहायता करने के लिए कार्यक्रम लिया.
रविवार 17 सितंबर को आयोजित सहायता कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे के हाथों नुकसानग्रस्तों को सहायता वितरित की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने रखी. संचालन मंदार नानोटी ने किया. इस अवसर पर हॉकर्स समिति के सदस्य मनोहरराव बारसे, प्रदेश सचिव भाजपा जयंत डेहनकर, महिला आघाडी की प्रदेश उपाध्यक्ष लता देशमुख, पूर्व महापौर संजय नरवणे, पूर्व उपमहापौर संंध्या टिकले, राजेश जगताप, तुषार चौधरी, प्रणीत सोनी, प्रदेश युवा मोर्चा महासचिव बादल कुलकर्णी, निरंजन दुबे, कौशिक अग्रवाल, प्रवीण रुद्रकार, पूर्व स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, राजेश किटुकले, सुरेखा लुंगारे, देवांगना लकडे, रेखा भुतडा, उपस्थित थे.
–तुषार भारतीय सच्चे नेता-पोटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेरीवालों की सहानुभूति का विचार किया है. स्वनिधि के माध्यम से अनेक हॉकर्स, फेरीवालों ने अपना व्यवसाय बढाया है. नवाथे चौक के नुकसानग्रस्त फेरीवालों की मदद की है. भाजपा नेता तुषार भारतीय ने पहल करते हुए हॉकर्स की मदद की. वह एक सच्चे नेता है, यह बात भाजपा विधायक व शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे ने कही.