पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक आघाडी भी उतरी रास्ते पर
हडताल व मोर्चे में सैकडों कार्यकर्ता शामिल
अमरावती/दि.18- विगत 14 मार्च से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हडताल में शिक्षक आघाडी व्दारा भी हिस्सा लिया जा रहा है और शिक्षक आघाडी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने गत रोज निकाले गए भव्य मोर्चे में भी सहभाग लिया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिक्षक आघाडी के प्रसिद्ध प्रमुख रविंद्र सोलंके ने बताया कि, संभाग के पांचों जिलों में शिक्षक आघाडी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर एकजुट है. अत: राज्य सरकारी शिक्षकों एवं सरकारी कर्मचारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
इस संदर्भ में शिक्षक आघाडी व्दारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ती में बताया गया है कि, इस राज्यव्यापी हडताल व अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन को अपना सक्रिय सहभाग देने की घोषणा शिक्षक आघाडी के नेता व संभाग के पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे व्दारा की गई थी. जिस पर अमल करते हुए समूचे संभाग के शिक्षक इस हडताल में शामिल हुए है. जिसके तहत गत रोज निकाले गए मोर्चे में शिक्षक आघाडी के विभागीय अध्यक्ष विलास राउत, प्रचार प्रमुख रवींद्र सोलंंके, कास्ट्राइब अध्यक्ष नासिक भगत, महिला अध्यक्ष नीता गहरवाल, जिलाध्यक्ष नीलेश देशमुख, कार्यकारी अध्यक्ष नीलेश परदे, तहसील अध्यक्ष हर्षवर्धन बोके, सुनील जीवतोड़े, अमोल तत्ते, मनोज देशमुख, अनिल जीवतोड़े, संजय ठाकरे, सुभाष पवार, अमोल महात्मे, विजय झूडपे, नंदुरकर धरनी, आशीष विदाते, संजय मालधुरे, सुधाकर खडसे, अजय देशपांडे, राजेश सोलंके, महादेव बिचुकले, विजय यावले, नरेश खानंडे, रोशन खानंडे, नीलेश मटकर, प्रशांत धुर्वे, विजेंदर मोरकर, अनूप बोराडे, मनीष वाल्के, सचिन रावले, नीलेश घुनाने, विनीत ढोले, गजानन जाधव, प्रशांत पडोले, जीरापुरे, सुनील चव्हाण, ज्ञानेश्वर तेंदुलकर, दीपक अंबरटे, संजय जीरापुरे, प्रवीण राठौड़, मनोज सोलंके, रवि पवार, रामदास गायकवाड़, लता निरतकर, गणेश आडे, सुधीर खानंडे आदि पदाधिकारी मौजूद थे.