शिक्षक बैंक चुनाव

21 सिटों के लिए 194 नामांकन दाखिल

2 जुलाई को मतदान, 3 जुलाई को मतगणना
अमरावती/दि.3 – अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय तक कुल 194 नामांकन दाखिल हुए है. अंतिम दिन 41 नामांकन दाखिल किये गये. 21 संचालक पदों के लिए हो रहे शिक्षक बैंक चुनाव का मतदान 2 जुलाई को व मतगणना जुलाई को होगी.
जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनावी नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 27 मई को हुई थी. गुरुवार तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया गया था. अब तक बैंक के 21 संचालक पदों के लिए 194 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है. आज शुक्रवार को जिला उपनिंबधक कार्यालय में इन नामांकनों की पडताल की जाएंगी. अबकी बार शिक्षक बैंक चुनाव के मैदान मेें कुल 5 पैनल है. जिनमें प्रगती पैनल, क्रांति पैनल, समता पैनल, युवा शक्ति पैनल व निर्दलिय का समावेश है. शिक्षक बैंक चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी के रुप में जिला उपनिंबधक राजेश लव्हेकर की नियुक्ति हुई है. सहायक चुनाव अधिकारी के रुप में स्वाती गुडधे, भालचंद्र पारसिंगे कामकाज देख रहे है. 2 जून तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया गया था. 6 जून को नामांकन पीछे लेने के लिए समय दिया गया है. इसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सुची जाहीर कर 21 जून को प्रत्याशियों मेें चुनाव चुनने का वितरण किया जाएंगा.

Back to top button