अमरावती

शिक्षक बैंक चुनाव : 153 लोगों ने दर्ज किया नामांकन

चौथे दिन 37 लोगों ने पर्चा भरा

* पांच पैनल चुनावी मैदान में उतरे
अमरावती/ दि.1- दि. अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरु है. चौथे दिन 37 लोगों ने पर्चे भरे. अब तक नामांकन दायर करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 153 पर जा पहुंची है. केवल दो दिन ही नामांकन भरने के लिए शेष रह गए है. चुनावी मैदान में पांच पैनल उतरे है.
शुक्रवार को नामांकन भरने के पहले दिन 105 नामांकन के आवेदन उठाए गए थ. जबकि दूसरे दिन सोमवार को 221 और 18 नामांकन दायर किये गए. मंगलवार को नामांकन उठाने वालों की काफी भीड थी. विभिन्न पैनल के 89 नामांकन दर्ज हुए है. आज चौथे दिन 37 लोगों ने नामांकन पत्र भरे. अब तक यह संख्या 153 पर जा पहुंची है. शिक्षक बैंक के इस चुनाव में प्रगति पैनल, क्रांति पैनल, समता पैनल, युवा शक्ति पैनल तथा अन्य एक मिलाकर पांच पैनल चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे है. 2 जून नामांकन दर्ज करने का अंतिम समय दिया गया है. 3 जून को जांच कर 6 जून तक चुनाव से हटने का समय दिया गया है. इसके बाद पात्र प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी. 21 जून को चुनाव चिन्ह का वितरण होगा. 2 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूरी कर 3 जुलाई को मतगणना कर नतीजे घोषित किये जाएंगे.
चुनाव में उतरने वाले सामान्य प्रवर्ग के प्रत्याशियों के लिए डिपॉजिट 2 हजार रुपए और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 500 रुपयों की अमानत राशि नामांकन के साथ भरना पडेगा. चुनाव अधिकारी के रुप में राजेश लव्हेकर, सहायक चुनाव अधिकारी स्वाती गुडधे, भालचंद्र पारशिंगे काम देख रहे है.

Back to top button