अमरावती

शिक्षक बैंक के चुनाव की गहमागहमी बढी

इच्छुक प्रत्याशियों की अच्छी-खासी संख्या

* अब तक 211 नामांकन उठे, 31 नामांकन दाखिल
अमरावती/दि.31- दि अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. जिसके लिए विगत दो दिनों के दौरान 31 उम्मीदवारों ने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये है. वहीं अब तक 221 इच्छुकों द्वारा नामांकन हेतु आवेदन प्रपत्र उठाये है.
बता दें कि जिप शिक्षक सहकारी बैंक के 21 संचालक पदों हेतु आगामी 2 जुलाई को चुनाव करवाये जाने है. इस चुनाव के मद्देनजर विविध शिक्षक संगठनों द्वारा विगत 15 से 20 दिनों से अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार करना शुरू कर दिया गया है. इस चुनाव में प्रगती, समता, क्रांती व युवाशक्ति पैनल के साथ-साथ कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी चल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षक संगठनों द्वारा मोर्चाबंदी की जा रही है. शिक्षक बैंक के चुनाव हेतु 27 मई से नामनिर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो आगामी 2 जूून तक चलेगी. इस दौरान 31 इच्छुकों द्वारा अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा चुके है. वहीं अब तक 221 इच्छुकोें ने आवेदन प्रपत्र उठाये है. जिनमें विविध पैनल के उम्मीदवारों सहित कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों का भी समावेश है. चूंकि अब नामांकन दाखिल करने हेतु केवल दो दिनों का ही समय शेष है. ऐसे में इस दौरान कई प्रत्याशियों द्वारा अपनी उम्मीदवारी दाखिल की जा सकती है. जिसके चलते शिक्षक बैंक के चुनाव को लेकर गहमागहमी और भी तेज हो सकती है.

* आवेदन उठानेवालों की भीड अधिक
सोमवार तक नामांकन दाखिल करनेवालों की संख्या 31 थी. वहीं नामांकन प्रपत्र उठानेवालों की संख्या 221 रही. ऐसे में नामांकन पेश करनेवालों से अधिक संख्या नामांकन उठानेवालोें की रही. जिसके चलते अंतिम दिन अपनी उम्मीदवारी दाखिल करनेवालों की निश्चित संख्या सामने आयेगी. जिसके बाद शिक्षक बैंक के चुनाव की स्थिति स्पष्ट होगी.

Back to top button