अमरावती

शिक्षक बैंक चुनाव का प्रगती पैनल जाहीर

21 मई से 18 नये प्रत्याशी दिये

अमरावती/दि.23- अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के कार्यकारी चुनाव जून 2022 में प्रस्तावित है. शिक्षक व कर्मचारियों के लिए शिक्षक बैंक का अनन्य साधारण महत्व है. इसलिए इस चुनाव में अधिकांश कर्मचारी व शिक्षक सक्रिय रहते है. इस श्रृंखला में शिक्षक बैंक चुनाव के लिए प्रगती पैनल के सभा का आयोजन गोकुलदास राउत की अध्यक्षता में किया गया. इस सभा में प्रगती पैनल के समन्वयक के रुप में सुरेंद्र मेटे का चयन किया गया. उसी प्रकार प्रगती पैनल के सभी 21 प्रत्याशियों के नाम भी तय कर लिये गये है. इन नामों की घोषणा आज 1 पत्रवार्ता में की गई.
शिक्षक बैंक चुनाव के मैदान में उतरे प्रगती पैनल में मोर्शी से गोकुलदास श्रीराम राउत, अमरावती से सुरेंद्र विनायक मेटे, संभाजी श्रीराम रेवाले, राजेंद्र नारायण गावंडे, विजय गिरीष कोठाले, भातकुली से राजेश दादाराव सावरकर, उमेश रामदास चुनकीकर, अचलपुर से अजयानंद सचितानंद पवार, राजेश विश्राम गाडे, धारणी से प्रफुल्ल विठ्ठल शेंडे, नांदगांव खंडेश्वर से छगन तुकाराम चौधरी, दर्यापुर से तुलसीदास मुरलीधरराव धांडे, धामणगांव रेल्वे से योगिराज सुर्यभान मोहोड, तिवसा से सुनिल रामभाउ बोकाडे, अंजनगांव सुंर्जी से नितीन मनोहर अविनाशे, मोहम्मद नाजिम अब्दूल गफ्फार, चिखलदरा से सरिता दिपक काठोले, चांदूर बाजार से संगीता श्यामकांता तडस, वरुड से कैलास मानिकराव कडू रामदास शेषराव कडू का समावेश है. प्रगती पैनल मेें महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षा समिति की जिला शाखा, कास्ट्राईब शिक्षक संगठन, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संगठन, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद कर्मचारी यूनियन, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद लिखित वर्गीय संगठन, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद पदवीधर कर्मचारी संगठन, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद एसएससी उत्तीर्ण परिचर कर्मचारी संगठन, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद परिचर कर्मचारी संगठन, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद औषध निर्माण अधिकारी संगठन इन संगठनों का समावेश किया गया है. इस वर्ष सर्वसामान्य सभासदों की मांग को ध्यान में रखकर 18 नये प्रत्याशियों के मौका दिया गया है. इसलिए प्रगती पैनल को विजयी करने की अपील प्रगती पैनल के समन्वयक सुरेंद्र मेटे ने पत्रवार्ता में की. इस अवसर पर पैनल के कई प्रत्याशी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button