शिक्षक बैंक पर प्रगती पैनल का परचम
प्रगती पैनल के 15, समता पैनल के 5, क्रांति पैनल का 1 प्रत्याशी विजयी
अमरावती/दि.4– जिले के सहकार क्षेत्र की अग्रणी बैंकों में से एक जिला परिषद शिक्षक बैंक पर फिर एक बार प्रगती पैनल का परचम लहराया है. 21 संचालक मंडल के कार्यकारिणी चुनाव में प्रगती पैनल के सर्वाधिक 15 प्रत्याशी निर्वाचित हुए. समता पैनल के 5 व क्रांति पैनल का 1 प्रत्याशी विजयी हो पाया है. जिससे जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक पर फिर एक बार प्रगति पैनल की सत्ता आयी है. कुल 5 पैनल के 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. शनिवार को शिक्षक बैंक चुनाव का मतदान कराया गया. पश्चात रविवार की देर रात तक मतगणना हुई. जिसके बाद चुनावी परिणामों की घोषणा की गई.
* प्रगती पैनल के विजयी 15 प्रत्याशी
जिला परिषद शिक्षक बैंक चुनाव में प्रगती पैनल के कुल 15 प्रत्याशी विजयी हुये है. जिनमें गोकुल राउत, प्रफुल्ल शेंडे, सुरेंद्र मेटे, कैलास कडू, उत्तम चुनकीकर, अजयानंद पवार, रामदास कडू, राजेंद्र गावंडे, मोहम्मद नाजिम, संभाजी रेवाले, राजेश गाडे, विजय कोठाले, संगीता तडस व सरिता काठोले का समावेश है.
* समता पैनल के 5 प्रत्याशी जीते
जिला परिषद शिक्षक बैंक चुनाव में उतरे समता पैनल के 5 प्रत्याशी निर्वाचित हुए है. इन 5 प्रत्याशियों मेें गौरव काले, मंगेश खेरडे, मनोज चोरपगार, संजय नागे व प्रभाकर झोड का समावेश है. क्रांति पैनल के मनीष काले यह एकमात्र प्रत्याशी चुनाव जीते है.
* शिक्षक बैंक के विजयी 21 प्रत्याशियों का ब्यौरा
नाम निर्वाचन क्षेत्र पैनल वोट
तुलसीदास धांडे दर्यापुर प्रगती 2,344
प्रफुल्ल शेंडे धारणी प्रगती 2,326
सुरेंद्र मेटे अमरावती प्रगती 2,313
कैलास कडू वरुड प्रगती 2,260
गोकुल राउत मोर्शी प्रगती 2,235
उत्तम चुनकीकर भातकुली प्रगती 2,183
अजयानंद पवार अचलपुर प्रगती 2,009
रामदास कडू वरुड प्रगती 2,001
राजेंद्र गावंडे अमरावती प्रगती 1,992
मोहम्मद नाजिम अंजनगांव सुर्जी प्रगती 1,987
संभाजी रेवाले अमरावती प्रगती 1,978
विजय कोठाले अमरावती समता 2,556
सरिता काठोले चिखलदरा प्रगती 2,439
संगीता तडस मोर्शी प्रगती 2,356
राजेश गाडे अचलपुर प्रगती 2,199
प्रभाकर झोड चांदूर बाजार समता 2,579
संजय नागे अंजनगांव सुर्जी समता 2,912
मनोज चोरपगार चांदूर रेल्वे समता 2,017
मंगेश खेरडे मोर्शी समता 2,214
गौरव काले वरुड समता 2,311
मनीष काले मोर्शी क्रांति 1,987