अमरावती

शिक्षक बैंक चुनाव में चौरंगी भिंडत के आसार

अब तक 3 पैनल की घोषणा, चौथे की प्रतिक्षा

* कुछ वर्तमान संचालकों से सभी ने किया किनारा
अमरावती/दि.27 – जिला परिषद शिक्षक बैंक चुनाव के तारीखों का अधिकृत ऐलान बाकी है. इसके बावजूद बैंक के चुनाव के लिए विभिन्न पैनलों की घोषणा कर प्रचार शुरु कर दिया गया है. अबकी बार शिक्षक बैंक चुनाव में चौरंगी भिंडत के आसार नजर आ रहे है. अब तक 3 पैनलों की घोषणा हो चुकी है. आगामी दिनों में चौथे पैनल की घोषणा की तैयारी शुरु है. बैंक के कुछ वर्तमान संचालकों को अलग-अलग पैनल में स्थान दिया गया है. लेकिन 5 से 6 संचालकों को किसी भी पैनल में जगह नहीं मिलने से इन संचालकों की भूमिका क्या रहेगी, यह भी देखना है.
बैंक के वर्तमान अध्यक्ष गोकुलदास राउत ने अपना पैनल तैयार कर प्रचार शुरु किया. जिसके बाद अन्य पैनलों के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई. प्रगती पैनल ने 20 प्रत्याशियों की सुची जाहीर की. पूर्व संचालक मनोज ओलंबे ने भी क्रांति पैनल की स्थापना की है. इस पैनल में वर्तमान संचालक मंडल के कुछ संचालकों को स्थान दिया गया है. इसी के साथ ही किरण पाटील के एकता पैनल ने भी अपनी तैयारी शुरु कर वोटरों से मेलमिलाप शुरु कर दिया है. ऐसे में और एक पैनल बैंक के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में रहने से अबकी बार बैक चुनाव में चौरंगी भिंडत देखने मिलेगी. अभी तक बैंक चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है. लेकिन जून में चुनाव होंगे, ऐसा मानकर सभी चुनावी मैदान में उतर आये है.

Related Articles

Back to top button