शिक्षक बैंक नौकर भर्ती नतीजे को लगा ब्रेक
अमरावती/दि.05– जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक में विविध पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई गई है. विविध पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम नतीजा फिलहाल घोषित न करने के आदेश विभागीय सहनिबंधक की तरफ से बैंक को दिए गए है. इस कारण कुछ समय संबंधितो को प्रतीक्षा करनी पडेगी.
शिक्षक बैंक के बहुचर्चित दो करोड के धनादेश विड्रॉल का प्रयास तथा धनादेश गूम होने के प्रकरण की जांच अभी शुरु है. इसके अलावा बैंक के अध्यक्ष व दो संचालकों की सदस्यता पात्र-अपात्रता संबंधी दुबारा निर्णय अब तक नहीं हुआ है. विरोधी गुट के 5 संचालकों पर अविश्वास प्रकरण की रिट याचिका उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में प्रलंबित है. इसके अलावा वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता शुरु रहने से आचारसंहिता का उल्लंघन न हो तथा प्रलंबित याचिका पर निर्णय लगे तक नौकर भर्ती के नतीजे घोषित न करने के आदेश विभागीय सहनिबंधक शंकर कुंभार ने दिए है. वैसा पत्र शिक्षक बैंक के सरव्यवस्थापक को इस संदर्भ में पूर्व संचालक प्रभाकर झोड, विनोद खाकसे ने सहनिबंधक के पास शिकायत की थी. इस निमित्त यह आदेश दिए गए. शिक्षक सहकारी बैंक में कुछ पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई थी.