अमरावती

शिक्षक बैंक किसी की भी निजी प्रापर्टी नहीं होना चाहिए

मनोज ओलंबे ने किया आह्वान

* जिलास्तरीय सम्मेलन को मिला जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती/ दि. 25– मतदाताओं शिक्षक बैंक अब किसके हाथ में देना है, इसका निर्णय आप पर है. ऐसा होने के साथ ही बैंक किसी की भी निजी प्रापर्टी न बने, इस बात का ध्यान रखने की जिम्मेदारी आप पर है. बैंक को टीकाकर रखना हो तो, क्रांति पैनल के अलावा दूसरा रास्ता ही नहीं है, ऐसा भावनिक आह्वान क्रांति पैनल के प्रमुख मनोज ओलंबे ने किया.
पैनल की ओर से शुक्रवार को स्थानीय रिंगरोड स्थित क्षितिज पैलेस में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में बतौर अध्यक्ष के रुप में महाराष्ट्र राज्य सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के राज्याध्यक्ष बापूराव बोरखडे गुरुजी उपस्थित थे. पैनल के समन्वयक प्रमोद ठाकरे, मार्गदर्शक सुनील केने, छोटू सोमवंशी, सुरेश चौधरी, भीमराव चव्हाण, विष्णु दिघोडे, डॉ.अंकुश मानकर, डॉ.पुरुषोत्तम किरक्टे, दिलीप जावरकर, हरिश्चंद्र गायगोले, किशोर मालविय, किशोर तलोकार, सुनील तुंबडे, प्रवीण लढके, प्रभाकर जवर्डीकर, विनोद वानखडे, मनिराम कास्देकर, घन्साराम मावस्कर, संजय बाबरे, संजय शेेंंडे, देवेंद्र शिंदे, क्रांति पैनल के प्रत्याशी विजय पुसलेकर, नंदकिशोर पाटील, नामदेव ठाकरे, सुदाम राठोड, मनीष काले, वैशाली जवंजाल, बाबुलाल जावरकर, संदीप घाटे, प्रमोद कालमेघ, प्रवीण सोनार, रविंद्र ढोले, देवेंद्र खैर, विनोद डोंगरे, मधुकर चव्हाण, रविंद्र लिघोंट, सविता गौरखेडे, वैशाली धाकुलकर, शिला मसराम समेत पांचों जिलों के शिक्षक बैंक के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. मंच संचालन व प्रत्याशियों का परिचय विजय पुसलेकर ने दिया. प्रास्ताविक सविता गौरखेडे व आभार मनिष काले ने माना.

Related Articles

Back to top button