अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर शिक्षक से ठगी

14.30 लाख रुपयों का लगाया गया चूना

* सायबर पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती /दि.24- स्थानीय नवसारी परिसर में रहनेवाले 56 वर्षीय शिक्षक को कुछ अज्ञात लोगों ने वॉटस्ऐप पर वीडियो कॉल करते हुए डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी और शिक्षक के खिलाफ ह्युमन ट्रैफिकिंग का अपराधिक मामला दर्ज रहने की धमकी देते हुए उससे कार्रवाई से बचने हेतु पैसों की मांग की. जिससे घबराकर उक्त शिक्षक ने सायबर अपराधियों द्वारा बताए गए बैंक खाते में अपने बैंक खाते से 14 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. साथ ही जब उक्त शिक्षक को अपने साथ हुई ऑनलाइन जालसाजी का पता चला तो उक्त शिक्षक ने सायबर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सायबर सेल ने मामले की जांच करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली दूसरी जानकारी के मुताबिक नवसारी परिसर में रहनेवाले 56 वर्षीय शिक्षक को आज सुबह वॉटस्ऐप पर एक वीडियो कॉल आई. वीडियो कॉल करनेवाला व्यक्ति किसी बडे पुलिस अधिकारी की तरह दिखाई दे रहा था और वीडियो की पार्श्वभूमि में भी किसी पुलिस थाने का दृष्य था. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने उक्त शिक्षक को बताया कि, उसके खिलाफ ह्युमन ट्रैफिकिंग और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है. साथ ही उस शिक्षक को वॉटस्ऐप पर ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश व एफआईआर की कॉपी दिखाते हुए बताया गया कि, उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है, अत: वह वीडियो कॉल को कट न करें तथा वीडियो कॉल पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें. इस समय वीडियो कॉल करनेवाले व्यक्ति ने उक्त शिक्षक को तुरंत ही बैंक जाकर अपने द्वारा बताए गए खाते में 15 लाख रुपए ट्रांसफर करने हेतु कहा. जिसके चलते उक्त शिक्षक तुरंत ही अपनी कार लेकर अचलपुर के लिए रवाना हुआ और अचलपुर स्थित अपनी बैंक के खाते से 14 लाख 30 हजार रुपए का आरटीजीएस कर दिया. अचलपुर से अमरावती वापिस लौटने के दौरान उक्त शिक्षक ने अपने किसी परिचित को अपने साथ घटित वाकया बताया. जिसके चलते उक्त शिक्षक को यह बात समझ में आई कि, वह आर्थिक जालसाजी व सायबर ठकबाजी का शिकार हो गया है. यह बात समझ में आते ही उक्त शिक्षक ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के सायबर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सायबर सेल ने मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.

Back to top button