अमरावती/दि.10– कुछ दिन पहले एक गुप्त ईडी अधिकारी ने दत्तपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 64 लाख रुपए की उगाही की. अब अज्ञात ऑनलाइन जालसाजों ने शेयर मार्केटिंग लिंक भेजकर एक शिक्षक से 1 करोड 3 लाख रुपए की ठगी की घटना अचलपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाके में हुई. शिकायतकर्ता का नाम नीलेश अरविंदराव तारे (47, बिलनपुरा, अचलपुर) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक नीलेश तारे अचलपुर तहसील के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. 18 सितंबर को एक अज्ञात ऑनलाइन घोटालेबाज ने उनके फेसबुक पर मोतीलाल ओसवाल के नाम से एक शेयर मार्केटिंग वॉटस्एप लिंक भेजा. मोतीलाल ओसवाल फंड क्लब का एक और लिंक भी भेजा. 29 सितंबर को ग्रुप एडमिन अनाया स्मिथ ने 9976270531 से एक वॉटस्एप संदेश भेजा, जिसमें शेयरों में समूह निवेश के लिए कई योजनाओं का लिंक था. नीलेश तारे को धोखेबाजों ने लालच दिया था. जिन्होंने उसे शेयर मार्केटिंग में कम समय में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दिया था. ठगों ने पंजीकरण की आड में नीलेश तारे के आधार कार्ड सहित विभिन्न जानकारी ली और उसे विभिन्न कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए मजबूर किया. नीलेश तारे ने 3 अक्तूबर को 42 लाख 83 हजार के शेयर खरीदे और जालसाजों द्वारा दिए गए पेमेंट लिंक पर पैसे का भुगतान कर दिया. इसके बाद ठगों ने नीलेश तारे से 1 करोड 2 लाख 44 रुपए तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए. नीलेश तारे का अकाउंट बंद होने के बाद ठगबाज ऑफलाइन हो गया. नीलेश तारे को जैसे ही पता चला कि उनके साथ धोखाधडी हुई है, उन्होंने तुरंत अचलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात ऑनलाइन ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.