अमरावती

8 अगस्त को शिक्षक समिति का राज्यस्तरीय धरना आंदोलन

शिक्षक समिति ने आंदोलन को सफल बनाने का किया आवाहन

अमरावती/ दि. 1– विद्यार्थियों व शिक्षको की प्रलंबित 38 मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक समिति द्बारा राज्यस्तरीय धरना आंदोलन 8 अगस्त को किया जा रहा है. जिसमें राज्य के सभी जिलों में यह आंदोलन छेडा जायेगा. पिछले दो सालों में शिक्षको ने कोरोना संकट काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर विविध काम किए विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो. जिसमें शालाओं को शुरू करवाने में सभी शिक्षक आगे आए थे.
स्थानीय स्वराज्य संस्था की शाला के विद्यार्थियों व शिक्षकोें की मांगों को लेकर शासन की भूमिका नकारात्मक है. इसलिए महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्बारा राज्य के हर जिले में धरना आंदोलन का निर्णय लिया गया. 8 अगस्त को राज्य के सभी जिले में धरना आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन को सफल बनाने का आवाहन शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदय शिंदे, महासचिव विजय कोंबे, उपाध्यक्ष राजन कोरगांवकर, कालूजी बोरसे, शिवाजीराव साखरे, कार्याध्यक्ष राजेन्द्र नवले, कोषाध्यक्ष केदु देशमाने, संगठक सयाजी पाटिल, कार्यालयीन महासचिव शिवाजी दुशिंग, संपर्क प्रमुख राजेन्द्र खेडकर, प्रवक्ता आबा शिंपी, प्रसिध्दी प्रमुख राजेन्द्र सावरकर , राजेन्द्र पाटिल, मनपा आघाडी प्रमुख सुधाकर सावंत, महिला आघाडी प्रमुख वर्षा केनवडे ने किया.

Related Articles

Back to top button