बडनेरा-दि. 5 संपूर्ण देशभर में 5 सितंबर राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन, शिक्षक दिन के रूप में मनाया जाता है. इसी श्रृंखला में स्थानीय राजेश्वर युनियन हाईस्कूल में शिक्षक दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शाला के 62 विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिका की भूूमिका का साकार कर एक दिन अध्यापन का कार्य किया. जिसमें मुख्याध्यापक की भूूमिका भौमिक उपाध्याय, उपमुख्याध्यापिका तनवी गोलाइत ने साकार की तथा पर्यवेक्षक के तौर पर श्वेता इंगले ने उत्कृष्ट काम देखा. कुछ विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक , चपरासी व लिपिक का भी कार्य किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की मुख्याध्यापिका निरजा खिरवडकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर उपमुख्यध्यापक संत्येन रार्घोते, पर्यवेक्षिका नीता गहरवाल, पर्यवेक्षक श्याम बडनेरकर, ज्येष्ठ शिक्षक अरूण नन्नावरे, महादेव रोकडे उपस्थित थे. आदर्श शिक्षक तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन कार्यो पर शालेय विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर शाला में उत्कृष्ट शिक्षक की भूमिका साकार करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गये. वहीं विद्यार्थियों ने सभी शिक्षको को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों ने शाला शिक्षक गजानन लोहकरे, मोहन खानंदे, वंदना रायबोले व अरूण नन्नावरे के मार्गदर्शन में किया.
कार्यक्रम का संचालन अक्षरा नागरे, पूर्वा वायकर तथा मिताली सोमलवार ने किया व प्रस्ताविक वेदांत शिंदे ने रखा तथा आभार अनुष्का सवाई ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने शाला की अंजु मोंढे, अनिता मुगल, संदीप अंबाडकर, लखन रघुवंशी, सुधीर पांडे, अनिल मोरे, कालूराम भिलावेकर, रामजी राठोड, निसार खान, मेघा चिंचे, संगीता लुंगे, अनिता सागले, संदीप झाकर्डे, संजय वाइनदेशकर, शिक्षिका राघोर्ते, शिक्षिका जाधव, शिक्षिका प्रांजले, मिलखे, उभाड आदि शिक्षक- शिक्षकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए