अमरावती

हिंदू श्मशान भूमि में नई गैस दाहिनी का विरोध

पार्षद स्वाती कुलकर्णी ने जताया ऑनलाइन निषेध

अमरावती/दि.21 – अंबापेठ प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ गौरक्षण में स्थित हिंदू श्मशान भूमि में कोरोना बाधित मृत मरीजों की संख्या को लेकर तीसरी गैस दाहिनी लगाने का निर्णय मंगलवार को मनपा आमसभा में लिया गया साथ ही नई गैस दाहिनी के लिए निधि भी मंजूर की गई. जिसका पार्षद स्वाती कुलकर्णी ने ऑनलाइन पद्धती से सभा में सहभाग लेकर निषेध जताया. उन्होंने ऑनलाइन फलक दिखाकर विरोध दर्शाया. पार्षद स्वाती कुलकर्णी ने ऑनलाइन आमसभा में खुले रुप से कहा कि, गैस दाहिनी के मुद्दे को मेरा विरोध है और उन्होंने फलक भी दिखाया.
प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ गौरक्षण हिंदू श्मशानभूमि में मनपा की सहायता निधि से गैस दाहिनी लगायी जा रही है. जिसके लिए मनपा की आमसभा में निधि मंजूर की गई. किंतु परिसर के नागरिकों का नई गैस दाहिनी को लेकर विरोध रहने की वजह से क्षेत्र की पार्षद स्वाती कुलकर्णी भी नागरिकों के समर्थन में खडी हुई है और उन्होंने नागरिकों का समर्थन करते हुए विरोध जताया. हिंदू श्मशान भूमि में पहले से ही दो गैस दाहिनी शुरु है गैस दाहिनी से प्रदूषण बढता है. जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इसलिए तीसरी गैस दाहिनी न लागायी जाए ऐसी मांग पार्षद स्वात कुलकर्णी ने आमसभा में की है.

Related Articles

Back to top button