अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – शिक्षक समाज में आदर्श स्थापित कर नई पीढी का निर्माण करता है. हर साल 5 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान करने हेतु शिक्षक दिवस मनाया जाता है. हर व्यक्ति के जीवन में दूसरा गुरु शिक्षक होता है ऐसा प्रतिपादन महापौर चेतन गावंडे ने व्यक्त किया. महापौर चेतन गावंडे रविवार को मनपा शिक्षा समिति व्दारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वोपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर आदर्श शिक्षक, स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक तथा माझी वसुंधरा अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के हस्ते किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर चेतन गावंडे ने की. इस समय उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, शिक्षण समिति के सभापति आशीष कुमार गावंडे, पार्षद सुरेखा लुंंगारे, शिक्षण अधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक उपस्थित थे. शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श स्कूल का पुरस्कार मराठी उच्च माध्यमिक स्कूल को दिया गया.उसी प्रकार जेवड नगर स्कूल की मुख्याध्यापिका वंदना सावजी को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर आदर्श शिक्षक पुस्कार से सम्मानित किया गया.
अमोल भुयार सहायक शिक्षक मनपा मराठी प्राथमिक स्कूल को डॉ. ऐपीजी अब्दुल कलाम आजाद आदर्श पुरस्कार, रविंद्र बोदेले, सहायक शिक्षक मनपा हिंदी उच्च माध्यमिक स्कूल नंबर 11 भाजी बाजार, क्रांति देवी सावित्रिबाई फुले आदर्श शिक्षिका पुरस्कार संध्या वासनिक मुख्याध्यापिका मनपा मराठी, उच्च प्राथमिक स्कूल क्र. 18 प्रविण नगर, सेवानिवृत्त शिक्षिका विणा लव्हाले व संजय भेले सहित 15 शिक्षक व मुख्याध्यापकों को पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया. माझी वसुंदरा अभियान में उल्लेखनीय काम करने वाले विजय खंडारे सहित 20 शिक्षकों व छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए.
कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नोडल अधिकारी भूषण राठोड, बंडू भुयार, योगेश राणे, निजामुद्दीन काझी, कैलाश कुलट, सहित 132 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा 10 वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छह विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि माता-पिता के बाद हर व्यक्ति शिक्षकों से संस्कार प्राप्त करता है इसलिए हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षकों का विशेष महत्व रहता है. शिक्षा के बदलते परिवेश में हम आज शिक्षकों का महत्व भूलते जा रहे है. हमें सदैव शिक्षकों के प्रति ऋणी रहते हुए उनके व्दारा दी गई शिक्षा का समाज कार्य में इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा सुझाव मनपा आयुक्त रोडे ने दिया.
समारोह के दौरान शिक्षण समिति सभापति आशीष गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, पार्षद सुरेखा लुंगारे, शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों का महत्व समझाया. कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी कुर्हेकर ने किया तथा आभार पंकज सपकाल ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षा विभाग के निरीक्षक उमेद गोदे, वहिद खान पठान, गोपाल काबंले, मो. इमरान मो. नबी स्कूल निरीक्षक, नदूं पवार ने अथक प्रयास किए. इस समय सभी मुख्याध्यापक व शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.