अमरावती

शिक्षक दिन पर शिक्षक का सम्मान

स्वामी विवेकानंद विचार मंच संस्था का आयोजन

अचलपुर -दि.10 शिक्षक दिन के अवसर पर स्थानीय स्वामी विवेकानंद विचार मंच संस्था की ओर से मंगलवार को मोती मंगल कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामजी हरकरे, शैलाश जोशी व बी. एस. पाटील महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रा.भा.महाजन के हस्ते स्व. छगनलाल मुलजी कढी महाविद्यालय के संगीत विषय के प्राध्यापक विषय की प्राध्यापिका डॉ. जयश्री विश्राम कुलकर्णी को सम्मानित किया गया.

Back to top button