अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षक ने की नाबालिग छात्राओं से छेडछाड

जांच में दोषी पाया गया पीटी शिक्षक, मामला दर्ज

अंजनगांव सुर्जी/दि.12– विगत दिसंबर माह के दौरान शहर के एक नामांकित शालाओं में पीटी टीचर द्वारा नाबालिग छात्राओं से छेडछाड किये जाने का मामला सामने आया था. जिसकी जानकारी मिलने पर छात्राओं के अभिभावकों ने उक्त टीचर के खिलाफ स्कूल में प्रदर्शन किया था और स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मामले में अपने स्तर पर जांच का आश्वासन दिया गया था. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर की गई जांच में उक्त टीचर को दोषी पाया और उसके खिलाफ विगत मंगलवार 9 जनवरी को अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आरोप के मुताबिक उक्त शिक्षक द्वारा पीटी परेड के दौरान छात्राओं को अश्लील ढंग से स्पर्श करने के साथ ही उन्हें डराने-धमकाने और उनकी बेंत से पिटाई करने का काम किया जाता था. जिससे सभी छात्राएं काफी हद तक डरी सहमी रहती थी. इस मामले की जांच करने पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका व प्रबंधक ने उक्त शिक्षक को दोषी पाया तथा उसके खिलाफ अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पीटी शिक्षक अरुण लावले के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 354 (ए), 354 (डी), 232 व 506 तथा पोक्सो की धारा 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button