अमरावती/ दि.14 – जिला परिषद प्राथमिक शिक्षकों के ऑनलाइन जिला अंतर्गत तबादला प्रक्रिया अचानक बंद कर दी गई. इसके निषेध में महाराष्ट्र राज्य दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठना के सदस्यों ने जिला परिषद के सामने श्रृंखलाबध्द तरीके से दो दिवसीय अनशन शुरु किया गया है.
अनशनकर्ताओं के अनुसार 19 जनवरी 2022 को जिप प्राथमिक शिक्षकों के जिला अंतर्गत तबादले की प्रक्रिया शुरु करने का पत्र प्राप्त हुआ. मगर यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में दिखाई दे रही हेै. तबादला पोर्टल अब तक शुरु नहीं किया गया. दुर्गम में सहज क्षेत्रों की सूची घोषित नहीं की. संवर्ग निहाय शिक्षकों की सूची जाहीर नहीं की गई. तबादला प्रक्रिया के लिए जरुरी रहने वाले स्टॉप पोर्टल अब तक शुरु नहीं किये. विकलांग व गंभीररुप से बीमार बोगस प्रमाणपत्र की जांच की जाए, यह बाते पूरी करने के अलावा ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया 31 मई 2022 तक पूरी करना जरुरी है. परंतु तबादले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रशासन उदासीन है. पिछले कुछ वर्षों से जिप प्राथमिक शिक्षकों पर अन्याय किया जा रहा है, उन्हें न्याय दिया जाए, ऐसी अनशन के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मांग की जा रही है. इस समय जिलाध्यक्ष अजय साव, जिला कार्याध्यक्ष निलेस रसे, महासचिव श्रीकांत झोडपे, तहसील अध्यक्ष गणेश भगत, सुनील सकपाल, प्रशांत निनावे, एन.डी.कोरडे, अजय साव, रेश्मा ढीके, वर्षा इंगले, सुमन खुंदे, अनिल वानखडे, गजानन धामणकर, किर्ती देशमुख, रत्ना शेगोकर, उज्वल बेटरे, कल्पना तायडे, हर्षा सिनकर समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.