विद्याभारती कनिष्ठ महाविद्यालय में शिक्षक-पालकसभा संपन्न
अमरावती/ दि. 7-स्थानीय विद्याभारती कनिष्ठ महाविद्यालय में 5 अगस्त की सुबह 9 बजे एम.बी.ए. मुख्य इमारत, तल मंजिल में ए.व्ही. थेयटर में शिक्षक- पालकसभा संपन्न हुई. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. येनकर थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ किसी भी क्षेत्र में कमी नहीं होने देंगे. इसके लिए सभी विद्यार्थियों को पूरा मार्गदर्शन मिलेगा और उनके साथ संवाद किया जायेगा, ऐसा कहा.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक करते समय कनिष्ठ महाविद्यालय के उपप्राचार्य एच.के. सिसोदिया ने महाविद्यालय की पूरी जानकारी दी तथा महाविद्यालय में चलाए जानेवाले विविध उपक्रम संबंध में मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में प्रा. जे. बी. बढिए ने परीक्षा संबंध में मार्गदर्शन किया. पालको की आनेवाली शंका का निवारण किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. एल. पी. वडोदर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांस्कृतिक व प्रसिध्दी प्रमुख प्रा. एस. व्ही मानकर, प्रा. डॉ. एन. रेड्डी, प्रा. अर्चना अग्रवाल, प्रा. तृप्ती पचलोरे, ने संभाली. कार्यक्रम में कनिष्ठ महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा आमंत्रित पालक और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.