अमरावती
शिक्षिका प्रेमा नवरे को ग्रामगीता की आचार्य पदवी

मोर्शी/दि.6– स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत मराठी विषय की शिक्षिका प्रेमा नवरे को ग्रामगीता की आचार्य पदवी प्राप्त हुई है. इस उपलब्धि पर उनका सर्वस्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है. शिक्षिका प्रेमा नवरे ग्राम गीता की अभ्यासक है. उन्होंने शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अब उन्हें ग्रामगीता की आचार्य पदवी बहाल होने पर दादासाहब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित तक्षशिला महाविद्यालय अमरावती, शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल मोर्शी, गुरूदेव सेवा मंडल मोर्शी, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनाओं ने भी उन्हें बधाईयां दी.