अमरावती

महाराष्ट्र में 216 सीटों पर जल्द ही शिक्षक भर्ती

आदिवासी कार्य मंत्रालय ने जारी किये आदेश

  • एकलव्य मॉडेल निवासी स्कूल में भरे जाएंगे पद

  • मुख्याध्यापक, उपमुख्याध्यापक, पीजी टिचर के पद भरे जाएंगे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – आदिवासी कार्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र समेत 17 राज्यों में 3 हजार 479 पदों पर शिक्षक भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती व्दारा एकलव्य मॉडेल निवासी स्कूल(इएमआरएस) में मुख्याध्यापक, उपमुख्याध्यापक, पीजी टीचर और टीजीटी टीचर पद भरे जाएंगे. योग्य व इच्छूक उम्मीदवारों को आज 1 अप्रैल से आवेदन करने के लिए कहा गया है. भर्ती परीक्षा का आवेदन राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (एनटीए) करेगी. इसके लिए ीींळलरश्र.पळल.ळप इस वेबसाईड पर जाकर आवेदन करते आयेंगे. महाराष्ट्र में कुल 216 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा होगी. जिसमें प्राचार्य 16, उपप्राचार्य 8, पोस्ट ग्रैज्युएट टिचर्स 28, ट्रेन्ड ग्रैज्युएट टिचर्स 164 पद भरे जाएंगे. आदिवासी कार्य मंत्रालय इस भर्ती के लिए उम्मेदवारों की चयन यह कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा व्दारा करेगी. उसके बाद इंटरव्यू लिये जायेंगे.

  • इस तरह रहेगी भर्ती प्रक्रिया

– ऑनलाइन आवेदन शुरुआत : 1 अप्रैल 2021
– ऑनलाइन अर्जी की अंतिम तारीख : 30 अप्रैल 2021
– आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 30 अप्रैल 2021
– जून के पहले सप्ताह में परीक्षा होगी, उसकी निश्चित तारीख बाद में घोषित होगी.

  • 17 राज्यों में रिक्त पद

-प्रिंसिपल- 175 पद
– व्हाइस प्रिंसिपल- 116 पद
– पोस्ट ग्रैज्यूएट टिचर – 1244 पद
– टे्रन्ट ग्रैज्यूएट टिचर- 1944 पद

  • शिक्षा की शर्त

-प्रिंसिपल, व्हाइस प्रिंसिपल व पोस्ट ग्रैज्यूएट टिचर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यापीठ की कम से कम 50 प्रतिशत से उत्तीण होने की पोस्ट ग्रैज्यूएशन की पदवी रहना जरुरी है. साथ ही बीएड अथवा समकक्ष पात्रता की पदवी व कम्प्यूटर का ज्ञान रहना बंधनकारक है. प्रिंसिपल, व्हाइस प्रिंसिपल पद के लिए अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी तथा पोस्ट ग्रैज्युएट टिचर के लिए उम्मीदवार को हिंदी अथवा अंग्रेजी में प्राविण्य जरुरी है. इसके अलावा टीजीटी पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त्ा विद्यापीठ से पदवी लेने का प्रमाणपत्र, 50 प्रतिशत शर्त तथा बीएड अथवा समकक्ष पदवी रहनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button