आचार संहिता से प्रलंबित होगी शिक्षक भर्ती
शिक्षा आयुक्त ने उम्मीदवारों को अभी से भेज दी सूचना
अमरावती/दि.17 – प्रदेश में अप्रैल माह में लोकसभा चुनाव का मतदान होने की संभावना जताई जा रही है. अगले माह आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. ऐसे में शालेय शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों को सूचित कर दिया कि, आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रलंबित हो सकती है. अमरावती में भी कुछ अभ्यर्थियों को ऐसे पत्र मिलने के समाचार है. हालांकि इसकी पृष्टि आज दोपहर तक नहीं हो सकी थी. किंतु राजधानी और उच्च पदस्त सूत्रों से संपर्क करने पर पता चला था कि, प्रक्रिया चुनाव के बाद पूर्ण की जा सकेगी.
* 21678 पदों की भर्ती
प्रदेश की सभी स्थानीय निकाय और निजी प्रबंधन शालाओं में रिक्त 21678 पदों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पवित्र पोर्टल के माध्यम से शुरु है. लाखों आवेदन आ गये है. जिससे प्राधान्यक्रम देकर भर्ती प्रक्रिया सभी स्तरों पर होगी. लोकसभा चुनाव की घोषणा शीघ्र संभावित है. जिससे भर्ती प्रक्रिया पर चुनाव का साया रहेगा.
* अभ्यर्थियों को दो ऑप्शन
पवित्र पोर्टल पर पात्र उम्मीदवारों को दो पर्याय दिये गये. एक पर्याय इंटरव्यू सहित और दूसरा इंटरव्यू रहित है. उम्मीदवारों द्वारा वरियता का क्रम लॉक किया गया है. उस हिसाब से उनकी वरियता पर विचार होगा. पदभर्ती पूर्ण करने का विभाग प्रयत्न कर रहा है. इस बीच शिक्षा महकमे ने पात्र उम्मीदवारों को चिंतित न होने की सलाह देते हुए स्पष्ट कर दिया कि, भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी. भले ही चुनाव के कारण उसमें थोडा विलंब हो सकता है. शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण शीघ्र शुरु होने वाला है. बता दें कि, लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किये है.