शासन की अन्यायकारक नीति के कारण शिक्षक भगवे का निधन

चिखलदरा/ दि. 15– चिखलदरा पंचायत समिति अंतर्गत लाखेवाडा में जिला परिषद प्राथमिक शाला में कार्यरत शिक्षक सुभाष भगवे की सेवानिवृत्त के कारण 14 दिसंबर को हदयघात के कारण उनका निधन हो गया. 2018-19 की ऑनलाइन बदली प्रकिया में भगवे सर यह पंचायत समिति धामणगांव रेलवे से पंचायत समिति चिखलदरा में नियुक्त हुए थे. 2018 से 2023 इस कालावधी में उन्होंने अच्छी तरह से शिक्षक की सेवा दी. विगत वर्ष में शासन द्बारा की गई ऑनलाइन नीति में भगवे सर की सेवा में 3 वर्ष में एक दिन कम होने के कारण उनका समावेश तबादले में नहीं किया गया. उनकी सेवा निवृत्ति 2024 में होनी थी. उनकी पत्नी विगत 4 वर्ष से मेंदू की बीमारी के कारण कोमा में गई है. इस तरह पारिवारिक गंभीर स्थिति में भी वे लाखेवाडा में नियमित रूप से सेवा दे रहे थे. दिनांक 14 दिसंबर को लाखेवाडा में सुबह 7 बजे हदयघात के तीव्र झटके से उनका निधन हो गया.
शिक्षक सुभाष भगवे ये ज्येष्ठ शिक्षक है. उन्हें दूसरी बार मेलघाट में तबादला कर भेजा गया था. शासन की अन्यायकारक यह तबादले की नीति के कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पडी. मेलघाट के शिक्षक तबादला न होने के कारण तनाव में काम कर रहे है. शासन अब कितने शिक्षकों की बली चढायेगा. शासन दुर्गम क्षेत्र का तबादला प्रमुख रूप से करें. अन्यथा संगठन द्बारा तीव्र आंदोलन किया जायेगा