अमरावती

रोजगाराभिमुख कौशल्यपूर्ण पीढी निर्माण करने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर

डॉ. प्रसाद वाडेगावकर का प्रतिपादन

विद्याभारती में पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह
अमरावती/ दि. 4- स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय में वर्ष 2021-22 के विद्यार्थियों का पदवी वितरण समारोह संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोड ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में संगाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगावकर व संस्था के सचिव डॉ. अशोक चव्हाण उपस्थित थे. अन्य अतिथियों की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर, डॉ. ए.डी.चव्हाण, विज्ञान शाखा के प्रोफेसर व प्रमुख डॉ. पी. जी. बनसोड, डॉ. एस. बी. कडू, डॉ.जी.डी. बनसोड उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान 511 पदवी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को पदवी प्रमाणपत्र वितरित किए गए. इस समारोह में कला, वाणिज्य, विज्ञान व्यवस्थापन व कॉस्मेटिक टेक्नॉलॉजी विभाग के पीएचडी पदवी प्राप्त डॉ. मेघा ठोंबरे, डॉ. स्नेह खरबडे, डॉ. श्रीकांत दिवान,डॉ. रूपेश भदोरिया, उसी प्रकार विविध विभागों में मेरिट में आए विद्यार्थियों में गणित विभाग के 15, एमएससी संगणक शास्त्र विभाग के 3 विद्यार्थियों ने गुणवत्ता सूची में नाम दर्ज करवाया है. इनमें हुमेर खान युसूफ खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पदार्थ विज्ञान विभाग के तीन, रसायन शास्त्र विभाग के एक विद्यार्थी ने गुणवत्ता सूची में स्थान बनाया. बीसीए विभाग के चार, बीटेक विभाग के पांच, एमटेक सौंदर्य शास्त्र विभाग के 5 एमएसी वनस्पति शास्त्र विभाग का 1 , एमबीए के 3 एमसी के एक तथा बीकॉम के 4 विद्यार्थियों का नाम गुणवत्ता सूची में दर्ज हुआ है. बी. कॉम एकाउंट एंड फायनान्स के 5 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है. उनमें कोमल संजय घरडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस प्रकार कुल मेरिट आए. 71 विद्यार्थियों को मान्यवरों के हस्ते पदवी प्रमाणपत्र वितरित किए गए.
प्रमुख अतिथि प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेकर ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगाराभिमुख कौशल्यपूर्ण पीढी निर्माण करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों पर है. उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना की. अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए तथा विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. मिथिलेश राठोड ने विद्यार्थियों को पदवी के साथ भिन्न- भिन्न कौशल्य संपादन करना चाहिए. समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. मीनल खेरडे, डॉ. मोनाली घुरडे ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रा. अथर इकबाल, प्रा. प्रवीण बोडके, प्रा. नम्रता कातपुरे आदि सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button