अमरावती

शिक्षण संचालनालय पर शिक्षक संघ का आंदोलन

शिक्षकों के विविध प्रश्नों को लेकर संगठन आक्रामक

अमरावती/दि.25– प्राथमिक शिक्षकों के वेतन की अनियमितता तथा वेतन पर अनुदान की मांग के लिए अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से राज्याध्यक्ष देवीदास बस्वदे के नेतृत्व में पुणे में शिक्षण संचालक कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया.
इस संदर्भ में राज्य संघ के उपाध्यक्ष किरण पाटिल ने कहा कि, दिवाली से शिक्षकों का वेतन दो माह देरी से हो रहा है. वेतन बिना दिवाली मनाने की नौबत आने से शिक्षकों में तीव्र रोष है. इसके अलावा पिछले 2 साल से आर्थिक प्रावधान अधूरा रहने से वैद्यकीय बिल नहीं मिले है. शालेय पोषण आहार के लिए भी निधि नहीं मिली है. फिर भी शिक्षकों को मजबूरन यह योजना चलानी पड रही है. सातवे वेतन आयोग की दूसरी और तीसरी किश्त भी नहीं मिली है. साथ ही शिक्षकों के अनेक प्रलंबित प्रश्न की तरफ शासन की लगातार अनदेखी होते रहने का आरोप भी देवीदास बस्वदे और किरण पाटिल ने किया. इस संदर्भ में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रशासन व्दारा मार्ग निकालने अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी दी गई. इस संदर्भ में संबंधित विभाग से लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया. इस आंदोलन में राज्य के विभिन्न जिलो से पदाधिकारी बडी संख्या में शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button