अमरावती/दि.9 – जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त संभव है. जिससे बैंक की मुख्य घटक रहने वाले जिला परिषद कर्मचारी यूनियन व लिपिक वर्गीय कर्मचारी संगठन सक्रिय हो गए है.
शिक्षक बैंक चुनाव के लिए शिक्षकेत्तर कर्मचारी संचालक पद के लिए इच्छूक प्रत्याशियों के लिए संगठन व्दारा सिधे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. उम्मीदवार का चयन लोकशाही मार्ग से किया जाएगा ऐसा संगठन की ओर से बताया जा रहा है. जिसके तहत घोषित कार्यक्रम अंतर्गत 11 से 13 अप्रैल तक संगठन के कार्यालय से उम्मीदवारी आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे. 18 व 19 अप्रैल को आवेदन पत्र दाखिल कर 23 अप्रैल को सभी आवेदनों की पडताल की जाएगी. इसी प्रकार सभी इच्छूक प्रत्याशियों के साक्षात्कार भी लिए जाएंगे जिससे इच्छूकों में उत्साह की लहर है. शिक्षक सहकारी बैंक में जिला परिषद कर्मचारियों की संख्या अधिक है, कर्मचारियों के वोटों पर ही बैंक का राजकारण चलता है. जिससे कर्मचारियों में से संचालक पद पर जाने के लिए कई इच्छूक रहते है. ऐसी स्थिति में उम्मीदवार चयन करने का नियोजन कर्मचारी संगठन व्दारा किया गया है.