अमरावतीमहाराष्ट्र

पीडीएमसी के पास मिली शिक्षक की कार

चोर का पता लगाने क्राईम ब्रांच का दल जुटा

* सीसीटीवी फूटेज खंगालना शुरु
अमरावती /दि. 27– अज्ञात चोरो ने 24 दिसंबर को पंचवटी चौक स्थित शिक्षक बैंक के सामने से सांगली निवासी एक शिक्षक की ब्रेजा कार क्रमांक एमएच 10-सीएक्स-5288 चुरा ली थी. 25 दिसंबर की रात क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के दल को पीडीएमसी के पीछे कार लावारिश अवस्था में मिली. उसे जब्त कर गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस चोर का पता लगाने के लिए परिसर के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है. शिकायतकर्ता शिक्षक का नाम सुभाष सूर्यवंशी (40) है.
जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुभाष सूर्यवंशी सांगली जिले के जिला परिषद शाला में कार्यरत है. वह दो दिन पूर्व लाल रंग की अपनी ब्रेजा कार से अमरावती पहुंचे थे. वह 24 दिसंबर को दोपहर के समय पंचवटी चौक स्थित शिक्षक बैंक में गए थे. काम निपटाकर बाहर आए तब उन्हें कार गायब दिखाई दी. कहीं पता न चलने पर मामले की शिकायत गाडगे नगर थाने में दर्ज की. इस प्रकरण में क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव ने भी जांच शुरु की, तब क्राईम ब्रांच के दल को यह कार बुधवार 25 दिसंबर की रात पीडीएमसी अस्पताल के पीछे लावारिश अवस्था में मिली. उसे जब्त कर गाडगे नगर पुलिस के ताबे में दे दिया गया. अब चोर का पता लगाने के लिए परिसर के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है.

Back to top button