दर्यापुर-/ दि. 6 शिक्षको को शिक्षा के अलावा दिए जा रहे काम व बडे प्रमाण में शिक्षको के रिक्त पद की वजह से विद्यार्थियों की गुणवत्ता पर हो रहे विपरित परिणाम को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्बारा 8 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक जिप कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया जायेगा. शिक्षक समिति द्बारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शिक्षको को अभ्यासक्रम के अतिरिक्त अन्य काम व रोजाना ऑनलाईन जानकारी संकलन बिना वजह प्रशिक्षण, शालेय पोषक आहार का मोजमाप इस तरह के अतिरिक्त कार्यो की वजह से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. उसका भी जवाबदार शिक्षको को ठहराया जा रहा है. हमें सिर्फ विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम दिया जाए, ऐसा कहा गया है.
आंदोलन में सभी शिक्षको से उपस्थित रहने का आवाहन महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति दर्यापुर तहसील अध्यक्ष शिक्षक सहकारी बैंक के संचालक तुलसीदास धांडे, शिक्षक नेता कावरे गुरू, प्रदेश महिला प्रतिनिधि प्रवीणा कोल्हे, सेवा निवृत्त शिक्षक समिति अध्यक्ष दिलीप वैद्य, जिला उपाध्यक्ष दत्तात्रय रहाटे, महिला आघाडी जिला उपाध्यक्षा पुष्पा वाकोडे, वैशाली राउत, ज्येष्ठ मार्गदर्शक रामभाउ उगले, अनिल धांडे, जितेन्द्र भडांगे, बालासाहेब पावडे, राजेन्द्र सगणे, संदीप बेराड, नंदकिशोर कालमेघ, विजय वानखडे, तहसील महासचिव नंदकिशोर रायबोले, कार्याध्यक्ष गजानन मेहरे, कोषाध्यक्ष आल्हाद तराल, तहसील संगठक विजय शेकोकार, श्रीरंग कांबे, महिला आघाडी अध्यक्षा सविता ढाकरे, महासचिव संगीता कोकाटे, कार्याध्यक्षा सुषमा चव्हाण, कोषाध्यक्षा सुवर्णा कांबे, महिला प्रतिनिधि प्रणिता तराले, श्वेता लांडगे, भारती राणे, संजया चौखंडे, संगीता श्रीराव, नीता मोहने, ज्ञानेश्वर सांगले, इरफान पठान, सिध्देश्वर मुंडे, धरमदास चव्हाण, शेख इब्राहिम, प्रसाद डालके, कमलेश गिरी, महेन्द्र नवलकर व समस्त शिक्षक समिति परिवार दर्यापुर द्बारा किया गया.