किसी भी वक्त हो सकती है शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की घोषणा
संभावित उम्मीदवारों के चेहरे खिले, आस बंधी, सभी लगे काम पर
-
संभागीय आयुक्तालय को ‘उपर‘ से तैयारी व नियोजन करने के निर्देश
-
८० मतदान केंद्रों पर ३४ हजार शिक्षक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – कोरोना एवं लॉकडाउन के चलते विगत लंबे समय देश में तमाम तरह की चुनावी गतिविधियां रूकी पडी थी. लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया के तहत लॉकडाउन में कई तरह की छूट मिलने के साथ ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग राज्यों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करायी जा रही है. जिसके तहत जहां एक ओर बिहार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है और मध्यप्रदेश सहित अन्य कुछ राज्यों में विधानसभा व लोकसभा के उपचुनाव होने जा रहे है. जिसके चलते अब अमरावती संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया भी घोषित होने की उम्मीद बंधती नजर आ रही है. बता दें कि, इस समय अमरावती के संभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व क्षेत्र के शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे द्वारा किया जा रहा है और प्रा. श्रीकांत देशपांडे का कार्यकाल १९ जुलाई २०२० को ही खत्म हो गया है, लेकिन मार्च माह के बाद से कोरोना की वजह से लॉकडाउन जारी रहने के चलते इस निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव नहीं लिया जा सका. हालांकि इस सीट से चुनाव लडने के इच्छूकों ने विगत जनवरी माह से ही अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी थी, लेकिन ऐन समय पर कोरोना एवं लॉकडाउन आ जाने की वजह से सभी की तैयारियां धरी की धरी रह गयी. वहीं अब बिहार विधानसभा चुनाव सहित देश के अन्य हिस्सों में होनेवाले उपचुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को अनुमति मिलते ही उम्मीद बंध रही है कि, अब अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कराये जाने को लेकर किसी भी वक्त निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा हो सकती है. जिसके चलते यह चुनाव लडने के इच्छूक प्रत्याशी एक बार फिर अपनी तैयारियों में लग गये है. जिनमें मौजूदा विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे सहित विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के उपाध्यक्ष दिलीप निम्भोरकर , शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर, शिक्षण संघर्ष संगठन की अध्यक्षा संगीता शिंदे तथा जिप सदस्य प्रकाश कालबांडे का समावेश है. जो इस समय बडे जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में लग चुके है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा रखनेवाले संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने बताया कि, उन्हें फिलहाल निर्वाचन प्रक्रिया एवं चुनावी अधिसूचना को लेकर कोई दिशानिर्देश स्पष्ट तौर पर तो नहीं मिले है, लेकिन उन्हें चुनाव से संबंधित कामकाज के नियोजन एवं पूर्व तैयारी को शुरू करने का निर्देश मिल चुका है. जिसके तहत कोरोना काल के दौरान होने जा रहे चुनाव के चलते उन्हें वैद्यकीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित पीपीई कीट, मास्क, आयसीयू व ऑक्सीजन बेड व थर्मल गन की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि, पांच जिलों का सहभाग रखनेवाले अमरावती संभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ३० दिसंबर २०१९ तक ३३ हजार १८६ मतदाता पंजीबध्द थे और इस समय तक मतदाता पंजीयन अभियान चल रहा है और ४९३ वोटर्स इस लीस्ट में जुड गये है. साथ ही समूचे संभाग में ८० मतदान केंद्र बनाये जायेंगे, जहां पर इन ३३ हजार ६७९ शिक्षक मतदाताओं द्वारा अपने प्रतिनिधि का चयन किया जायेगा.