अमरावती

शिक्षक सहकारी बैंक उपाध्यक्ष चुनाव १२ को

चुनाव निर्विरोध होने की संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद के चुनाव १२ अक्तूबर को लिए जाएंगे. १२ अक्तूबर की दोपहर १२ बजे कांतानगर स्थित तहसील उपनिबंधक सहकारी संस्था के सभागृह में यह चुनाव होंगे. बता दें कि, प्रगति पैनल का वर्चस्व है. प्रगति पैनल के १६ संचालक कार्यरत है. जबकि अन्य पैनल के ५ संचालक सदस्य हैं. शिक्षक समिती के ११, शिक्षक परिषद के २, शिक्षक महामंडल के १, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के १, जिप कर्मचारी संगठन के १ इस प्रकार प्रगति पैनल के संचालकों का समावेश है. जबकि अन्य में अखिल महाराष्ट्र शिक्षक संघ के २, स्नातक केंद्र प्रमुख सभा के १, कास्ट्राइब शिक्षक संगठन के १, युवा शक्ति के १ इस प्रकार कुल २१ संचालकों का समावेश है. शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत विगत २०१५ से अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सहभागी सभी संगठन को बारी-बारी से मौका मिले, इस उद्देश्य से उपाध्यक्ष पद का कार्यकाल एक वर्ष का रखा है. अंतिम कार्यकाल में बढोत्तरी होने से उपाध्यक्ष पद अब शिक्षक समिति के पास रहेगा. उपाध्यक्ष पद पर किसे नियुक्ती किया जाए, यह शिक्षक समिती के गुटनेता व अध्यक्ष गोकुलदास राउत द्वारा संचालकों की बैठक में लिया जाएगा. संभवत: उपाध्यक्ष पद के चुनाव निर्विरोध होने की संभावना है. घोषित चुनाव कार्यक्रम में १२ अक्तूबर की दोपहर १२ बजे से नामनिर्देशन पत्र वितरण व स्वीकृति होगी. दोपहर १२.३० बजे नामनिर्देशन पत्र की जांच, दोपहर १२.४५ बजे अंतिम सूची, दोपहर १ बजे नामनिर्देशन पत्र पीछे लेने की अवधि, दोपहर १.१५ बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा, दोपहर १.१५ बजे से मतदान की प्रक्रिया (आवश्यकतानुसार), दोपहर १.४५ बजे मतगणना और दोपहर २.१५ बजे उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त व्यक्ति के नाम की चुनाव अधिकारी द्वारा घोषणा की जाएगी. चुनावी प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन करते हुए यह प्रक्रिया ली जाएगी.

Related Articles

Back to top button