अमरावती/दि.7– श्री नीलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया नीलकंठ मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभिनंदन पेंढारी की अध्यक्षता एवं भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन दिलीप ठाकरे एवं मुख्याध्यापिका पुनम येवातीकर की उपस्थिति में किया गया. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छवि को प्रणाम कर एवं हरार्पण अर्पण करने के बाद अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया गया. स्कूल की मुख्याध्यापिका पुनम येवातीकर ने अपने परिचयात्मक भाषण में शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान नीलकंठ स्कूल के काम की समीक्षा की. विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरु की महानता एवं शिक्षाओं के बारे में गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये. इसके बाद शिक्षक दिवस मनाते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी ने सभी शिक्षकों के प्रतिनिधि के रूप में मुख्याध्यापिका पुनम येवतीकर को शॉल, श्रीफल, मोती की माला और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन दिलीप ठाकरे ने छात्रों को सेना के कार्यों और युद्ध में वीरता की कहानियों के बारे में विशेष जानकारी दी, लेकिन छात्रों ने इस बात पर जोर देना चाहिए गुरुचारी को प्रणाम कर आदर्श बनना चाहिए.
कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी ने अपने भाषण में कार्यक्रम के सुंदर आयोजन के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को एक मजबूत, सक्षम, विकसित, प्रगतिशील, उच्च शिक्षित शीर्ष पद पर ले जाने के लिए आज के छात्रों को सर्वांगीण और बुद्धिमान बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वैशाली चांदूरकर एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कविता कुमरे ने किया. इस अवसर पर सुषमा वानखड़े, प्रार्थना घिरनिकर, शीतल बिल्लेवर, राधा पंधरा, सोनाली जावरकर, दुर्गा मुले, काजल जोशी, पूनम वानखड़े, मेघा फफुलबरकर, मोहन नेर, विजय घनाडे, आशीष गोहत्रे, इंगोले और छात्र, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे. विद्यालय उपस्थित थे.