अमरावती

हरिकिसन मालू इंग्लिश स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

पुष्प वर्षा कर किया शिक्षकों का स्वागत

अमरावती-दि.7  स्थानीय एकवीरा नगर स्थित हरिकिसन मालूू इंग्लिश स्कूल शिक्षक दिवस कुछ अनोखे अंदाज में मनाया गया. जिसमें शिक्षकों के आगमन पर उनपर पुष्प वर्षा कर व छात्रा केतकी खुरड एवं ईश्वरी लबडे व्दारा हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. शाला की संचालिका निता कौसकिया, मुख्याध्यापिका पूर्णिमा सुरंजे, विजया शिरभाते एवं स्वर्णा कौसकिया ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती का पूजन किया. प्री प्रायमरी की रुद्रानी पोकले, भाविका जयस्वाल ने भाषण दिया. वहीं पर्णिका दुधे ने गीत की प्रस्तुती दी तथा ओजस्वी मोरे, गार्गी ठाकरे ने नृत्य प्रस्तुत किया व बच्चों ने श्लोक की प्रस्तुति देकर शिक्षकों को नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
कक्षा 2 की छात्रा विनवी मोरे ने गीत, आर्या वानखडे ने नृत्य, कक्षा 3 की छात्रा जन्नत डेंबला व श्रृती सालवे ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं आराध्या खडेकर ने शिक्षकों के लिए कविता प्रस्तुत की. कक्षा 4 के श्रेयंक दलवी ने भाषण दिया व कक्षा 5 की गौरी मालोकार ने कविता की प्रस्तुति दी. शिक्षकों के लिए कुछ गेम्स भी रखे गए थे. जिनका भरपुर आनंद लिया गया. शिक्षकों को ग्रिटिंग कार्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button