अहिल्यादेवी होलकर विद्यालय में शिक्षक दिन मनाया
मदर टेरेसा व अहिल्यादेवी स्मृतिदिन का भी आयोजन
-
छात्र,छात्राओं ने लिया ऑनलाइन सहभाग
आसेगांव पूर्णा प्रतिनिधि/दि.८ – स्थानीय अहिल्यादेवी होलकर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिन मनाया गया. तथा साथ ही अहिल्यादेवी होलकर व संत मदर टेरेसा का स्मति दिन भी मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मेघश्याम करडे ने की थी. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मंगला करडे, शारदा करडे व प्राचार्य ज्योति माहोरे उपस्थित थे. सर्वप्रथम प्रतिमा का पूजन और दिप प्रज्वलन किया गया. उसके पश्चात अतिथियों का सत्कार स्वागत किया गया. इस अवसर पर डॉ. मेघश्याम करडे का शॉल श्रीफल देकर सत्कार किया गया. अहिल्यादेवी होलकर विद्यालय में आयोजित समारोह में सभी छात्र, छात्राओं ने ऑनलाइन सहभाग लिया.
उसी प्रकार शिक्षकों ने अपने मनोगत व्यक्त किए जिसमें प्रा. ज्योति माहोरे ने अपने मनोगत में कहा कि, कोविड-१९ के प्रादुर्भाव की वजह से छात्र, छात्राओं को आमंत्रित नहीं गया. उन्होंने छात्र, छात्राओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाने के बाद वहां की चुनौतियोंं को स्वीकारनी चाहिए. मदर टेरेसा का सेवाभावी दृष्टिकोण व अहिल्यादेवी होलकर के पराक्रमों को स्वीकार करने का भी आहवान प्रा. ज्योती माहोरे ने किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मेघश्याम करडे ने शिक्षक दिन के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन अनिता तांबट नें किया तथा आभार सुनिता धवने ने माना. सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर किया गया.