
अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – भारतीय विद्यामंदिर अमरावती द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने की. इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रा.निलेश कडू, जिला समन्वयक रासेयो,प्रा. पंडित काले, डॉ.विक्रांत वानखडे, प्रशंात विघे, डॉ.स्नेहा जोशी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य के हाथों सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस समय डॉ. आराधना वैद्य ने सर्वपल्ली राधाकृषणन के विचारों को आत्मसात करने का आवाहन किया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखा गया. कार्यक्रम में छात्र सर्वेश पिंपराले, रेणुका भोजने, मयूरी गादरे आदि मौजूद थे.