अमरावती

बृजलाल बियानी विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया

अमरावती/दि.12- स्थानीय बृजलाल बियानी विज्ञान महाविद्यालय में 5 सितंबर को प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे की शुभेच्छाओं और वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. नीता होनराऊं के मार्गदर्शन तथा प्रा. मीनल भूपतानी के संचालन में बीबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिन का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पर्यावरण,वन और वन्य जीव संरक्षण तथा पशुओं की तस्करी रोकने हेतु विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के लिए निर्मित फिल्म टेरिटरी का ट्रेलर दिखाया गया. तत्पश्चात डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया. गुरुवयार्ें के प्रति अपने सम्मान और आदर व्यक्त करने के लिए विद्यार्थियों ने सम्मानपत्र, पुष्प गुच्छ और चॉकलेट प्रदान कर आशीष प्राप्त किया.

श्रीधर जोशी तथा लाभेश कुबलकर ने गुरु ही हैं जो राह दिखाते हैं मंजिल तक पहुंचते हैं. इन पंक्तियों से अपने शिक्षकों को अपने जीवन की सफलता का आधार बताते हुए आभार व्यक्त किया. चैतन्य रडके ने बीबीए तथा कॉमर्स पढ़ाने वाले शिक्षकों के पढ़ाने और बोलने के तरीकों को लेकर हास्य शायरी प्रस्तुत कर हॉल को खिलखिलाहट से भर दिया. तथा त्रश गोसावी ने गिटार पर धुनें बजा कर माहोल को संगीत मय बना दिया. वहीं डॉ. नीता होनराउ ने विद्यार्थियों के इस आयोजन की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए उन्हें बधाई दी. और डॉ. शैला निबजीया ने अपने विद्यार्थी दिनों को याद करते हुए अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया. कार्यक्रम दौरान डॉ. ममता मेहता ने भी हास्य शायरी और कविता द्वारा गुरु महिमा को व्यक्त किया. प्रा. पूजा मोहता ने शिक्षकों का आभार माना और विद्यार्थियों के इस आयोजन की सराहना की. इस अवसर पर डॉ.अग्रहरी, छवी अटल, आर्या मोहोकार, डॉ. नीता होनराऊ, डॉ. शैला निब्जिया, डॉ. गिरीश डागा, प्रा. मीनल भूपतानी, प्रा. पूजा मोहता, डॉ. वैभव चिंचमारपुरकर, प्रा. सागर रायचुरा, डॉ. ममता मेहता, प्रा. नेहा फंजे, प्रा. श्रद्धा उपाध्याय, प्रा. पूजा राठी, प्रा.अर्चना आखरे, प्रा. उज्ज्वला नाईक, प्रा. निखिल टाओरी तथा कल्पेश भट्टड़, हर्षल इंगले आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी चैधरी, वैभव भंसाली, और धनश्री खेडेकर, कावेरी खोब्रागडे ने किया तथा आभार ऐश्वर्या नांदुरकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भव्य भाटिया व सभी छात्रों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button