अमरावती

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

विद्यार्थियों की कार्यकारिणी का भी हुआ गठन

  • छात्र, छात्राओं ने लिया ऑनलाइन सहभाग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिन मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया था. जिसमें सभी छात्र, छात्राओं ने ऑनलाइन सहभाग लिया कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य हेमाद्री सेकर ने दिप प्रज्वलन कर व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की प्रतिमा को हार अर्पण कर किया. अपने उद्घाटन भाषण पर हेमाद्री सेकर ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है व विद्यार्थियों में सुसंस्कार निर्माण करने की जवाबदारी भी शिक्षकोंं के कंधे पर है. ऐसे विचार प्रा. हेमाद्री सेकर ने व्यक्त किए. शिक्षक दिन के अवसर पर विद्यार्थियों में कला का विकास हो इसलिए हर साल नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है. जिसमें इस साल भी कार्यकारिणी का गठन किया गया.
शिक्षकों द्वारा मतदान की प्रक्रिया की गई. जिसमें कार्यकारिणी में हेड बॉय, हेड गर्ल, क्रीडा प्रतिनिधि, सांस्कृतिक प्रतिनिधि विविध पदो का चयन किया गया. इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया था जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने अपने पदो की शपथ ली. २०२०-२१ की कार्यकारिणी में हेड बॉय, हेड गर्ल पदों के लिए क्रमश: आर्यन सोनोवणे व आदिती वर्मा का चयन किया गया. उसी प्रकार क्रीडा प्रतिनिधि पद पर छात्र सर्वे गट्टारी व छात्रा सिद्धी सिंघवी को शपथ दिलायी गई तथा संास्कृतिक प्रतिनिधि छात्र, छात्रा पद पर युग सेवानी तथा मानसी गट्टानी का चयन किया गया.
उसी प्रकार विविध हाउस प्रतिनिधियों का भी चयन कर उन्हें शपथ दिलायी गई जिसमें हाउस प्रतिनिधि गोदावरी सदन पर छात्र वेदांत राठी, छात्रा वंशिका सोनी,प्राणहिता सदन पर छात्र अधिराज इंगले, छात्रा नक्षत्रा मेटकर का चयन किया गया. उसी प्रकार कृष्णा सदन पर छात्र ऋषिकेश जामनीक छात्रा समृद्धि गुलहाने, भीमा सदन पर छात्र भूषण गोडे, छात्रा स्नेहा वासवानी का चयन किया गया तथा कक्षा प्रतिनिधि इस पद पर छात्र आदर्श चांडक (कक्षा ८), अवध लढ्ढा(कक्षा ८), यश माथने (कक्षा ८),स्कंद चौधरी (कक्षा ७)स्कूल प्रेफक्ट समूह द्वितीय से छात्रा समूह में गीत सिंघई (कक्षा ७), सांची लोया (कक्षा ८), रोशनी सिंह(कक्षा ८), भक्ति खंडारे (कक्षा ७) का चयन किया गया. सभी छात्र, छात्राओं ने समारोह में ऑनलाइन सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button