नारायणराव राणा महाविद्यालय में शिक्षक दिन संपन्न
अमरावती/दि.5– भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन ने अनुरोध किया कि समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 5 सितंबर यानी उनके जन्मदिन को ’शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाए और तब से भारत में हर साल 5 सितंबर को ’शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है. उन्हें याद करने और छात्रों को अपने जीवन में शिक्षकों के महत्व को पहचानने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इसी के चलते स्थानीय नारायणराव राणा महाविद्यालय, बडनेरा के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर प्राचार्य गोपाल वैराले ने प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश मुंदे ने किया. इस अवसर पर डॉ.खुशाल अलसपुरे, कल्पना मेहरे, डॉ.एस.पी.बनसोड, डॉ.अंजलि पांडे, डॉ.सचिन होले, डॉ.सतीश खोड़े, डॉ.हर्षल निंभोरकर, गोमती माइकलवार एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.