अमरावती

शिवाजी उद्यान विद्या में मनाया शिक्षक दिन

  • कोरोना की पाश्र्वभूमि पर ऑनलाइन आयोजन

    अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अमरावती द्वारा संचालित व डॉॅ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्र श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय में शिक्षक दिन मनाया गया. ५ सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिन के रुप में मनाया जाता है. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर यह आयोजन ऑनलाइन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता उद्यान विद्या महाविद्यायल के प्रा. शंशाक देशमुख ने की थी. सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की प्रतिमा का पूजन किया गया. उसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र अनिकेत बाजड, दर्शन ठाकरे, कल्पेश मोहोड, रुचा घोगरे ने अपने विचार प्रकट किए.
    अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. शंशाक देशमुख ने कहा कि कोरोना संकट से सभी पीडित है. किसानों ने विश्व को जिंदा रखा है और आप सभी कृषि शिक्षण ले रहे है इसका अभिमान होना चाहिए. लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थी महाविद्यालय में आ नहीं सकते इसलिए संपूर्ण विश्वभर में ऑलाइन शिक्षा दी जा रही है. शिक्षकों ने भी इस नई प्रणाली से विद्यार्थियों को शिक्षा देनी चाहिए और यह नई पद्धत आत्मसात करनी चाहिए. इस समय कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा. दिनेश देशमुख व सभी शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी ऑनलाइन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button