अमरावती-/ दि. 6 देश के दूसरे राष्ट्रपति तथा आदर्श शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की 5 सितंबर को जयंती देशभर में शिक्षक दिन के तौर पर मनाई जाती है. इसी श्रृंखला में स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एज्युकेशन एसो. द्बारा संचालित एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में शिक्षक दिन हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला और उनका अभिवादन किया.
शाला में छात्राओं द्बारा शिक्षको के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए स्वयंशासित विद्यालय का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कक्षाओं में छात्राओं को पढाया. सभी शिक्षको तथा मुख्याध्यापक जमील अहमद ने शिक्षको की भूमिका अदा करनेवाली छात्राओं की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्याध्यापक जमील अहमद, उप मुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबीन, सुपरवायजर, मो. सलीम शहजाद, अनिस खान पठान सहित सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.