राजेश्वर यूनियन स्कूल में शिक्षक दिवस उत्साह से
70 छात्र-छात्राओं ने किया अध्यापन कार्य
अमरावती/दि.5– बडनेरा की मॉडर्न एज्युकेशन सोसायटी संचालित राजेश्वर यूनियन स्कूल में आज शिक्षक दिवस विविध कार्यक्रम के साथ बडे ही उल्लास से मनाया गया. 70 छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व अनुशासन का परिचय देते हुए एक दिन के लिए गुरुजी की भूमिका अपनायी. अध्यापन का कार्य इन विद्यार्थियो ने किया. प्राचार्य के रुप में पूर्वी गायगोले, उपप्राचार्य श्याम तरारे और पीटी टीचर के रुप में वेदिका उगले ने उत्कृष्ट कार्य संपादन कर छाप छोडी. कई विद्यार्थियों ने चपरासी और लिपीक की भूमिका भी खुशी-खुशी एवं अपने अध्यापकों के सम्मान में की.
शिक्षक दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम नीरजा खिरवडकर ने की. उपमुख्याध्यापक सत्येन राघोर्ते, पर्यवेक्षिका नीता गहरवाल, मनीषा राऊत विशेष रुप से उपस्थित थे. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन प्रतिमा का पूजन कर उनके जीवन पर संक्षेप में प्रकाश डाला. विद्यार्थियों ने भाषण दिए. संचालन संस्कृति चौधरी और आभार प्रदर्शन मनस्वी आंबडकर ने किया. प्रस्तावना आर्या सुने ने रखी. शाला के अध्यापक मोहन खानंदे, गजानन लोहकरे, अनिल मोरे, मेघा चिंचे, अंजू मोंढे, पकंज चौधरी, मनीष पाटील, मारोती धोंढे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुए. सफलतार्थ संदीप अंबाडकर, लखन रघुवंशी, अनीता मुगल, अनीता सांगले, संगीता लुंगे, नीलिमा वाहने, कृपेक्षा लाडोले, सुधीर पांडे, रामजी राठौड, कालूराम भिलावेलकर, संदीप झाकर्डे, ठाकरे, इंगोले, ढोक, मिलखे, भावना निमकरोडीमल, बोबडे, मुले, राजू काले, मुरलीधर तरारे आदि ने प्रयत्न किया.