अमरावती

इकरा इंग्लिश स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस

सेवामुक्त शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार

अमरावती/दि.6– पूरे देश में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप मनाया जाता है. इस अवसर पर इकरा इंग्लिश स्कूल रौशन नगर अमरावती में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनके माध्यम से देश हित में किए गए कार्यों को याद किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि हाजी अब्दुल हमीद, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद ग्यास, जमील अहमद को शॉल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इन सभी सेवा मुक्त शिक्षकों ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये. इसी प्रमुख अतिथि रुबीना परवीन जावेद अहमद, सुल्ताना परवीन मोहम्मद जाकिर, डॉ. मरियम लाखानी इन सभी अतिथियों ने स्कूल के लिए और बच्चों के उपहार भेंट कर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले छोटे छोटे बच्चों को शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष सैय्यद वसिम ने उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया. नगर विकास अल्पसंख्यांक शैक्षणिक व आरोग्य कल्याण संस्था व इकरा इंग्लिश स्कुल के अध्यक्ष अब्दुल रफीक पत्रकार ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षा के बिना इंसान का जीवन अधूरा होता है, और शिक्षक दिवस पर स्कूल के सभी शिक्षकों का सत्कार भी किया. इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक बडी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के मुख्याध्यापक मोहम्मद आरीफ मास्टर ने किया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने नईमुद्दीन भाई, अमीन शाह, मोहसिन खान, सय्यद हाशम, सलीम खान, सै.वहीद, शेख रिजवान, जाकिर शाह, हाफिज शेख, कलीम खान, फैजान बेग, शेख सलीम, वहाब खान, कलाम भाई, इब्राहीम भाई, शेख सलाम, वहीद भाई, शेख शहेजाद दानिश, रफीक ठेकेदार गोलू, शेख कफिल, सलमान, अब्दुल काशीफ, अहेफाज, आदिल, सोहेल, अयान ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button