‘थैंक अ टीचर‘ के जरिये मनाया जायेगा शिक्षक दिवस
सोशल मीडिया के जरिये १० सितंबर तक विभिन्न आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष ५ सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते सभी शाला व महाविद्यालय पूरी तरह से बंद है और ऑनलाईन शिक्षा चल रही है. जिसका सीधा परिणाम शिक्षक दिवस पर आयोजीत होनेवाले कार्यक्रमों पर भी पडता दिखाई दे रहा है, लेकिन इस दिन विशेष को अलग ढंग से मनाने के लिए सरकार ने आवश्यक रूपरेखा जारी की है. जिसके अनुसार जिन शिक्षकों ने किसी की qजदगी में परिवर्तन लाया है, ऐसे सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु राज्य सरकार ने एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है. सोशल मीडिया पर ‘थैंक अ टीचर‘ के नाम से ५ से १० सितंबर तक चलाये जानेवाले इस अभियान के जरिये फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साईटस् के माध्यम से शिक्षकों के मार्गदर्शन की वजह से अपने जीवन में आये बदलाव को शब्दरूप में व्यक्त किया जाना है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग द्वारा समाज के सभी घटकों से इस अभियान में शामिल होने का आवाहन किया गया है.