अमरावती

शिक्षक उपसंचालक कार्यालय में 2 घंटे ठिय्या आंदोलन

शिक्षकों के खिलाफ नाराजी, जमकर हुई नारेबाजी

महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रवेश से वंचित
आखिर तारीख बढाकर विद्यार्थी क्षमता को लिखित मान्यता
अमरावती- / दि. 19 कनिष्ठ महाविद्यालय नांदगांव खंडेश्वर स्थित महाविद्यालय में कक्षा 11 वीं की प्रवेश क्षमता पूरी हो जाने के कारण तारीख बढाकर प्रवेश क्षमता दी जाए, इस मांग को लेकर युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय में बडी संख्या में विद्यार्थियों को लेकर जा धमके. करीब 2 घंटे ठिय्या आंदोलन के पश्चात बढाई हुई प्रवेश प्रक्रिया को लिखित मान्यता दी गई.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील में कक्षा 11 वीं के वाणिज्य विभाग का एक ही अनुदानीत कनिष्ठ महाविद्यालय है. तहसील के विद्यार्थी वाणिज्य विभाग में प्रवेश के लिए भीड करते है, इसके कारण सैंकडा गुणांक के अनुसार अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाता है, मगर स्थानीय महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रहते है. इस वजह से हर वर्ष इस महाविद्यालय को शिक्षाधिकारी व्दारा विद्यार्थी प्रवेश क्षेता बढाकर दी जाती है. मगर इस वर्ष विद्यमान शिक्षाधिकारी ने मान्यता नहीं दी. जिसके कारण कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रहे. विद्यार्थियों ने युवा सेना के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में शिक्षा उपसंचालक कार्यालय में पहुंचकर उपसंचालक पटवे के पक्ष में 2 घंटे ठिय्या आंदोलन कर जमकर नारेबाजी की. अचानक हुए आंदोलन के कारण कार्यालय का कामकाज ठप्प हो गया था. आखिर शिक्षा उपसंचालक ने बढाकर दिये गए प्रवेश को लिखित मान्यता दी. उसके बाद आंदोलन पीछे लिया गया. उस समय युवा सेना के गुणवंत चांदुरकर, शुभम रावेकर, रोशन भातुलकर, विशाल मारोटकर, अमन मानकर, विक्की बाविस्थले, महिला आघाडी की प्रतिभा काकडे, शारदा सोनोने समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button